जमशेदपुर. जमशेदपुर बी डिवीजन लीग में गुरुवार को टेल्को मैदान में डायमंड क्रिकेट क्लब ने एआर एकादश को सात विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लेने वाले डायमंड क्रिकेट क्लब की रणनीति ही निर्णायक साबित हुई. इसमें आकाश सिंह का बल्ला गरजा. वहीं, अमित-अरुष ने सटीक गेंदबाजी की. एआर एकादश की बल्लेबाजी शुरू से ही लड़खड़ाती दिखी. लगातार विकेट गिरते रहे. केवल दिव्यम ने मोर्चा संभाले रखा. उन्होंने 78 गेंदों पर 52 रनों की संयमित और सधी हुई पारी खेली, जिसमें सात चौके भी लगाये.
संबंधित खबर
और खबरें