जमशेदपुर, निसार: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के कदमा स्थित कुड़ी मोहंती ऑडिटोरियम में भारत की महान पर्वतारोही व पद्म भूषण बछेंद्री पाल के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘बछेंद्री पाल: एन एंजल ऑफ द हिमालय’ की विशेष स्क्रीनिंग की गयी. 25 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री में निर्देशक सुशांत दास ने बछेंद्री पाल से जुड़ी छोटी-बड़ी घटनाओं और उनके जीवन के अन्य पहलुओं को लोगों के बीच लाने कि कोशिश की है. सुशांत दास ने कहा कि 1993 में जब पहली बार बछेंद्री पाल ने वीमेन एक्सपीडिशन को लीड किया, तो पुरुष प्रधान समाज में बछेंद्री पाल को काफी विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने एक्सपीडिशन को पूरा करके इतिहास रच दियामूल रूप से भुवनेश्वर के रहने वाले डॉक्यूमेंट्री निर्देशक सुशांत दास ने बताया कि इस फिल्म को जल्द ही आम लोगों के लिए यू-ट्यूब व अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा. इसके साथ ही देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें