jamshedpur : कांस में दिखेगी बारीडीह के युग यादव की फिल्म बदगुमान

फिल्म ‘बदगुमान’ 20 मई को फ्रांस के कांस में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जायेगी

By AKHILESH KUMAR | May 18, 2025 12:48 AM
feature

रीमा डे, जमशेदपुर शहर के युवाओं ने मुंबई नगरी में जाकर सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे भी अपनी प्रतिभा का लोहा का मनवाया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बारीडीह बस्ती की भोजपुर कॉलोनी के रहने वाले युवा निर्देशक, राइटर युग यादव की. 25 साल के युग के निर्देशन में बनी पहली फीचर फिल्म ‘बदगुमान’ 20 मई को फ्रांस के कांस में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जायेगी. युग यादव ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि उनकी दस साल की तपस्या और संघर्ष को अब कांस में पूरी दुनिया देखेगी. बदगुमान फिल्म के निर्माता मेघना हिरावत उपाध्याय हैं. छायांकन निलेश केनी, संगीत विदित रावत, कलाकार त्रिपुरारी यादव, ऋतिका सिंह कंवर व जीतू सम्राट हैं. उन्होंने बताया कि ”बदगुमान” मेरे अंदर पलती उस आग का नतीजा है, जो तब लगी जब लोगों ने मुझे शक भरी निगाहों से देखा. ताने मारे गये. लेकिन, शायद वही शक और ताने मेरी ताकत बन गये. अब जब यह फिल्म कांस में प्रदर्शित होने जा रही है, तो मैं उन सबका शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने कभी मुझ पर विश्वास नहीं किया. क्योंकि, वही शक मेरे हौसले की नींव बना. युग ने कहा कि “जब इरादे मजबूत हों, तो बस्ती की गलियों से निकलकर भी सपने सात समंदर पार पूरे होते हैं.

मां ने 2015 में पांच हजार रुपये देकर मुंबई भेजा

युग ने बताया कि मां लाखा प्रतिदेवी ने उनकी प्रतिभा देखकर हमेशा प्रोत्साहित किया. उन्होंने घर के खर्च से पैसा बचा कर पांच हजार रुपये मुंबई जाने के लिए दिया. सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल से 10वीं पास करने के बाद वह 2015 में मुंबई चले गये. यहां एक-एक कदम बढ़ाते गये. कई चुनौतियां मिलीं. इस बीच सीरियल में काम मिला. सावधान इंडिया, कुमकुम भाग्या, कुंडली भाग्या, बहू सिल्क हमारी के डायलॉग लिखे. लेकिन, फ्रंट में पहचान नहीं मिली. घोष लेखक के रूप में ही उन दिनों काम किया है. उनके पिता लाल मोहन सिंह इंडियन आर्मी में थे, जो अब टाटा स्टील कंपनी में कार्यरत हैं. उनका एक छोटा भाई भी है.

शिक्षक शशि शर्मा हैं गुरु

फिल्म की यह है कहानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version