रीमा डे, जमशेदपुर शहर के युवाओं ने मुंबई नगरी में जाकर सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे भी अपनी प्रतिभा का लोहा का मनवाया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बारीडीह बस्ती की भोजपुर कॉलोनी के रहने वाले युवा निर्देशक, राइटर युग यादव की. 25 साल के युग के निर्देशन में बनी पहली फीचर फिल्म ‘बदगुमान’ 20 मई को फ्रांस के कांस में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जायेगी. युग यादव ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि उनकी दस साल की तपस्या और संघर्ष को अब कांस में पूरी दुनिया देखेगी. बदगुमान फिल्म के निर्माता मेघना हिरावत उपाध्याय हैं. छायांकन निलेश केनी, संगीत विदित रावत, कलाकार त्रिपुरारी यादव, ऋतिका सिंह कंवर व जीतू सम्राट हैं. उन्होंने बताया कि ”बदगुमान” मेरे अंदर पलती उस आग का नतीजा है, जो तब लगी जब लोगों ने मुझे शक भरी निगाहों से देखा. ताने मारे गये. लेकिन, शायद वही शक और ताने मेरी ताकत बन गये. अब जब यह फिल्म कांस में प्रदर्शित होने जा रही है, तो मैं उन सबका शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने कभी मुझ पर विश्वास नहीं किया. क्योंकि, वही शक मेरे हौसले की नींव बना. युग ने कहा कि “जब इरादे मजबूत हों, तो बस्ती की गलियों से निकलकर भी सपने सात समंदर पार पूरे होते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें