Jamshedpur News : प्रतिबंधित जानवरों की नहीं दी जायेगी कुर्बानी, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल रहेंगे तैनात

Jamshedpur News : बकरीद को लेकर आजादनगर थाना शांति समिति की बैठक बुधवार को आजादनगर स्थित एक होटल में की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने की.

By RAJESH SINGH | May 29, 2025 1:19 AM
an image

आजादनगर में बकरीद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, सभी ने रखी अपनी बात

Jamshedpur News :

धार्मिक नेताओं की तरफ से इमाम सगीर आलम फैजी, इमाम असलम रब्बानी, हाजी राजी नौशाद और जमीयत उलेमा-ए-हिंद जमशेदपुर के सचिव हाफिज अनवर आलम ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं दी जायेगी. केवल बकरा, बकरी, भेड़ या खस्सी की कुर्बानी ही दी जायेगी. शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने बताया कि मानगो नगर निगम इस बार भी कुर्बानी के बाद बचे वेस्ट पदार्थ को दफनाने के लिए गड्ढे बनवाये. अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार अग्रवाल ने इसके लिए पूरी तैयारी का आश्वासन दिया. एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने कहा कि बकरीद से पहले जनता की सभी जायज मांगों को पूरा किया जायेगा. डीएसपी और थाना प्रभारी चंदन कुमार ने भरोसा दिलाया कि जरूरत वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जायेगी, ताकि किसी तरह की अफवाह या गलत सूचना फैलने से रोका जा सके.बैठक में प्रमुख रूप से शांति समिति के अध्यक्ष एसके बदरुद्दीन, ताहिर हुसैन, सैयद तारिक, हाजी जमील असगर, अशफाक आलम, फिरोज आलम, फरजाना सफाई, मास्टर सिद्दीक अली, कई पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य सदस्य विशेष रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version