Jamshedpur news. जिले में चल रहे बीसीजी टीकाकरण अभियान बंद
अब जिले में टीबी बीमारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही संदिग्ध लोगों की जांच की जायेगी
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 15, 2025 6:24 PM
Jamshedpur news.
जिला यक्ष्मा विभाग की ओर से जिले में चल रहे बीसीजी टीकाकरण अभियान को बंद कर दिया गया है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश केसरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर इसको बंद किया गया है. वयस्क बीसीजी टीकाकरण 18 वर्ष से अधिक के छह श्रेणी के व्यक्तियों को लगाया जा रहा था. इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीबी हुआ हो, टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों, 60 वर्ष और उससे अधिक के बुजुर्ग, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति व मधुमेह के मरीजों को बीसीजी का टीका लगाया जा रहा था. वहीं अब पूरे जिले में टीबी बीमारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही संदिग्ध लोगों की जांच की जायेगी. जांच के दौरान अगर कोई टीबी का मरीज मिलता है, तो उसका इलाज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले के सदर, एमजीएम अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीबी की नि:शुल्क जांच की जा रही है. इसके साथ ही टीबी के मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए पैसा दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर जिले के सभी स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जायेगा. इसके साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है