Jamshedpur News : टिमकेन इंडिया में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक ब्लॉक क्लोजर, 5 को खुलेगी कंपनी
Jamshedpur News : मध्यम और भारी वाहनों के लिए बेयरिंग बनाने वाली टिमकेन इंडिया लिमिटेड के जमशेदपुर प्लांट में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक शटडाउन (ब्लॉक क्लोजर) रहेगा.
By RAJESH SINGH | July 25, 2025 1:01 AM
Jamshedpur News :
मध्यम और भारी वाहनों के लिए बेयरिंग बनाने वाली टिमकेन इंडिया लिमिटेड के जमशेदपुर प्लांट में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक शटडाउन (ब्लॉक क्लोजर) रहेगा. सर्कुलर के अनुसार मौजूदा बाजार की स्थिति को देखते हुए प्रबंधन ने आठ दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. जमशेदपुर प्लांट में उत्पादन 28 जुलाई 2025 से 4 अगस्त तक कुल आठ दिन नहीं होगा. इस संबंध में गुरुवार को कंपनी के सीनियर जीएम राजीव कुमार के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के तहत व्यवसाय में उतार-चढ़ाव व संसाधन प्रबंधन को लेकर ब्लॉक क्लोजर लिया गया है. हालांकि आवश्यक सेवाएं आंशिक रूप से संचालित होगी. आवश्यक सेवाओं के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता के अनुसार ड्यूटी पर बुलाया जायेगा. प्रबंधन और यूनियन के बीच तय समझौते के अनुसार, क्लोजर का सामंजस्य कर्मचारियों के पीएल (प्रिविलेज लीव) या सीएल (कैजुअल लीव) से होगा. अवकाश के आधे दिन का भार कंपनी उठायेगी, जबकि आधे दिन कर्मचारियों को उठाना होगा. 5 अगस्त से प्लांट में सामान्य रूप से कामकाज होगा. गौरतलब हो कि वित्तीय सत्र 2024-25 में पहली बार यहां ब्लॉक-क्लोजर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है