jamshedpur : 10 बटुकों का हुआ सामूहिक उपनयन

ब्रह्मर्षि विकास मंच ने सिदगोड़ा अमल संघ मैदान में सामूहिक उपनयन का आयोजन

By AKHILESH KUMAR | April 15, 2025 1:15 AM
feature

जमशेदपुर. ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर की ओर से सोमवार को 10 बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार अमल संघ मैदान सिदगोड़ा में कराया गया. हुलासगंज के आचार्य रंगेश शर्मा व पांच अन्य आचार्यों ने वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार संस्कार संपन्न कराया. स्वस्तिवाचन, मंडप पूजन, धृतधारी, देवपूजन, चौलकर्म, मुंडन, उपनयन संस्कार, वेदारंभ, अभिषेक हुआ. बटुकों ने पुरोहित, आचार्य और बड़ों से आशीर्वाद लिया. महिलाओं के पारंपरिक गीत से पूरे क्षेत्र का माहौल पारिवारिक बन गया था. मुंडन के उपरांत सभी बटुक ने कंधे पर भिक्षा के पात्र लिए रिश्तेदारों और सभी गणमान्य से भिक्षा ग्रहण किया. मुख्य अतिथि समाजसेवी रामाधार सिंह, रामेश्वर शर्मा, रामप्रकाश पांडेय, योगेंद्र मौआर, सुधीर कुमार सिंह व अन्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन विनोद शुक्ला ने किया. अतिथियों को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. आचार्य रंगेश महाराज ने कहा कि संस्कार एवं संस्कृति की रक्षा करने के लिए उपनयन जरूरी है. हमें अपने संस्कार को बरकरार रखने की आवश्यकता है. तभी हम अपने देश की विरासत को बचाए रख सकते हैं. इसे सफल बनाने में सुधीर कुमार, विजय नारायण, कृष्णकांत, गोपाल सिंह, मुकेश, चंदन कुमार, बीरेंद्र, संजय राय, कामेश्वर तिवारी व अन्य का योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version