Jamshedpur News : भारतीय मानक ब्यूरो ने उद्यमियों को किया जागरूक, बीआइएस प्रमाणन के लिए किया प्रोत्साहित
Jamshedpur News : भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) के जमशेदपुर शाखा कार्यालय द्वारा बिष्टुपुर के एक होटल में उद्योग सम्मेलन सह-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
By RAJESH SINGH | June 28, 2025 1:10 AM
कार्यक्रम में 110 से अधिक उद्योग प्रतिनिधियों ने लिया भाग
टाटा स्टील एमएसएमइ उद्योगों को भी सहयोग देने को तत्पर है : ब्रज बिहारी प्रसाद
Jamshedpur News :
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) के जमशेदपुर शाखा कार्यालय द्वारा बिष्टुपुर के एक होटल में उद्योग सम्मेलन सह-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य उन उद्योगों को बीआइएस प्रमाणन प्रणाली से जोड़ना था, जो अब तक इससे वंचित हैं या केवल कुछ उत्पादों के लिए ही लाइसेंस प्राप्त कर सके हैं.
ब्रज बिहारी प्रसाद ने कहा कि टाटा स्टील बीआइएस मानकों का पालन करते हुए एमएसएमइ उद्योगों को भी सहयोग देने को तत्पर है. संतोक सिंह ने विशेष रूप से कास्ट आयरन और फेरो एलॉय निर्माताओं से शीघ्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने का आग्रह किया. कार्यक्रम में बीआइएस के वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणन प्रक्रिया, शुल्क संरचना, ऑनलाइन पोर्टल, निरीक्षण प्रक्रिया और लाइसेंसिंग से संबंधित जानकारी दी गयी. तकरीबन 10 उद्योगों ने शीघ्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने की इच्छा जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है