Cancelled Trains List: जुलाई, अगस्त एवं सितंबर में और ट्रेनें हुईं रद्द, टाटानगर नहीं आएगी ये ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

Cancelled Trains List: झारखंड में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. जुलाई, अगस्त और सितंबर में और ट्रेनें रद्द की गयी हैं. दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस टाटानगर नहीं आयेगी. दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन सीनी और कांड्रा होकर चलेगी. 15, 22, 29 जुलाई को यह व्यवस्था रहेगी. चक्रधरपुर रेल डिवीजन में विकास कार्य को देखते हुए जम्मूतवी संबलेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन 11 सितंबर को रद्द कर दी गयी है.

By Guru Swarup Mishra | July 7, 2025 7:36 PM
an image

Cancelled Trains List: जमशेदपुर-ट्रेनों के रद्द करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चक्रधरपुर रेल डिवीजन में विकासात्मक काम को देखते हुए जम्मूतवी संबलेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन को 11 सितंबर को रद्द कर दिया गया है. हटिया टाटा हिया एक्सप्रेस ट्रेन, टाटानगर बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन, टाटानगर राउरकेला टाटानगर मेमू, बरकाकाना टाटानगर बरकाकाना मेमू ट्रेन और आसनसोल टाटानगर आसनसोल मेमू ट्रेन और हावड़ा बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द कर दिया गया है. बड़बिल टाटा बड़बिल मेमू ट्रेन 15 जुलाई, 22 जुलाई और 29 जुलाई, जबकि टाटानगर गुआ टाटानगर मेमू ट्रेन 19, 26 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द रहेगी.

कई ट्रेनें डायवर्ट होकर चलेंगी


पुरी योगनगरी ऋषिकेष उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन 18, 25 जुलाई और 1 अगस्त को कटक संबलपुर सिटी झारसुगोड़ा रोड होकर चलेगी. वहीं, योगनगरी ऋषिकेष पुरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन झारसुगोड़ा रोड, संबलपुर सिटी और कटक होकर 14, 21 और 28 जुलाई को चलेगी. दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन सीनी और कांड्रा होकर चलेगी. यह ट्रेन टाटानगर नहीं आयेगी. 15, 22, 29 जुलाई को यह व्यवस्था रहेगी. इसी तरह आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर छोड़कर कांड्रा और सीनी होकर 18, 25 जुलाई और 1 अगस्त को चलेगी. हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 19, 26 जुलाई और 2 अगस्त को खड़गपुर मिदनापुर आद्रा जमुनियाटांड, राजाबेड़ा और कोटशिला होकर चलेगी. एलेप्पी धनबाद और एरनाकुलम ट्रेन 8, 9, 15, 17, 19, 21, 24, 26 और 31 जुलाई को डायवर्ट होकर चलेगी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Naxal: झारखंड में भाकपा माओवादियों की साजिश फिर नाकाम, 16 IED बम बरामद

कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट की गयीं


धनबाद टाटा धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को आद्रा तक और आद्रा से ही चलेगी. आसनसोल टाटा आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन पुरुलिया से और पुरुलिया तक 15, 22 और 29 जुलाई को चलेगी. हावड़ा टिटलागढ़ और हावड़ा कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर से 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को चलेगी. वहीं, टिटलागढ़ हावड़ा और कांटाबाजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला तक 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को चलेगी. टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन 24, 26, 28 अगस्त और 9 सितंबर को झारसुगोड़ा तक चलाया जायेगा. कांडाबाजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन को 30 अगस्त, 1 और 8 सितंबर को झारसुगोड़ा तक चलेगा.

ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: झारखंड के बाबाधाम में नो VIP ट्रीटमेंट, 2 दिन नो शीघ्र दर्शनम, तैयारी की समीक्षा कर बोले पर्यटन मंत्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version