जमशेदपुर. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को में मंगलवार 29 जुलाई से सीबीएसइ क्लस्टर-3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता (बालक-बालिका) का आयोजन किया जायेगा. दो अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग में स्पर्धाएं होंगी. इसमें बिहार-झारखंड की कुल 79 सीबीएसइ स्कूल की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें बिहार की 36 व झारखंड की 43 स्कूल की टीम शामिल है. जमशेदपुर की 13 सीबीएसई स्कूल के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखायेंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 1563 खिलाड़ी (बालक-बालिका) हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर पहुंच गये हैं. टूर्नामेंट में पर्यवेक्षक की भूमिका संतोष कुमार सिंह ने निभायेंगे. उक्त जानकारी स्कूल की प्राचार्या मीना बिल्खू ने दी. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव विष्णु चंद्र दीक्षित, विवेक कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें