Jamshedpur news. सिख समाज के मामलों को पहले सीजीपीसी सुलझाये : एसएसपी
सीजीपीसी ने किया एसएसपी का अभिनंदन, कई विषयों पर की खुलकर चर्चा
By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 20, 2025 9:18 PM
Jamshedpur news.
सीजीपीसी के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में एसएसपी पीयूष कुमार पांडे से मुलाकात की. समाज की ओर से उन्हें शॉल ओढ़ाकर व बुके भेंट कर सम्मानित किया. कोल्हान की 34 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों एवं मान्यता प्राप्त संस्थाओं के बारे में जानकारी दी. गुरुद्वारा कमेटियों द्वारा समाज हित में समय-समय पर किये जाने वाले कार्यों की भी जानकारी देते हुए बताया कि सिख समुदाय से संबंधित पारिवारिक झगड़ों को लेकर अगर कोई संबंधित थाना में मामला जाता है, तो पहले सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी या संबंधित गुरुद्वारा कमेटी के पास पुलिस प्रशासन भेजें. एसएसपी ने इसे सकारात्मक रूप में लेते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य अगर गुरुद्वारा कमेटियां कर लेती है, तो पुलिस का बहुत सा भार हल्का होगा. उन्होंने इस सुझाव को मान लिया. प्रतिनिधिमंडल में पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह, सीजीपीसी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, चंचल सिंह, लखविंदर सिंह, रविंद्र सिंह, अमरजीत सिंह भामरा, अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला समेत अन्य सदस्य भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है