Champai Soren ने आदिवासियों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, JMM और कांग्रेस पर जमकर बरसे

Champai Soren: चंपाई सोरेन ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा है कि हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करायेंगे. मौके पर उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है.

By Sameer Oraon | October 25, 2024 2:44 PM
an image

जमशेदपुर : घाटशिला और बहरागोड़ा के भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन और डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद घाटशिला के पावड़ा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि आदिवासी-मूलवासी, संताल परगना और झारखंड को बचाना है, तो भाजपा को लाना होगा. संथात परगना में घुसपैठियों के सवाल पर झामुमो चुप है. भाजपा सत्ता में आयी तो आदिवासियों और मूलवासियों की मांगें पूरी होंगी. भ्रष्टाचार दूर होगा.

हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करायेंगे

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने कहा कि भाजपा की सरकार ने ओलचिकी लिपी को आठवीं अनुसूची में शामिल किया. अब हो भाषा को आठवीं अनुसूची में दर्जा मिलेगा. भाजपा ने आदिवासियों को सम्मान दिया है, पर कांग्रेसियों ने गोली चलाने का काम किया है. आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया गया. आज बंगलादेशी घुसपैठिये आदिवासियों की जमीन लूट रहे हैं. लूटी गयी जमीन को भाजपा वापस दिलायेगी. एक समय संताल परगना में सैकड़ों आदिवासी परिवार रहते थे. आज गांव के गांव खाली हो गये हैं. झारखंड के 81 सीटों पर भाजपा की जीत होगी.

Also Read: 2 करोड़ नहीं दिए तो कांग्रेस ने काट दिया टिकट, उमाशंकर अकेला का आरोप, पार्टी बोली- लीगल एक्शन लेंगे

मैंने जितनी भी बहाली निकाली, रोक दी गयी

चंपाई सोरेन ने कहा कि सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना लागू होगी. माता-बहनों के खाते में 2100 रुपये प्रत्येक माह जायेंगे. सरकार बनते ही बंद खदानें खुलेंगी. मऊभंडार-मुसाबनी जो सन्नाटा पसरा रहता है, वह दूर होगा.

Also Read: साहिबगंज के बाद अब कोडरमा में मिली कैश, कार से 26 लाख के साथ एक हिरासत में

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version