Jamshedpur news. पुलिस को चकमा दे चिंटू पहुंचा कोर्ट, हुआ गिरफ्तार
चिंटू ने ही यूपी के कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया को भूमिहार मेंशन में दिया था शरण, देर रात तक एसएसपी, सिटी एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने की पूछताछ
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 4, 2025 8:49 PM
Jamshedpur news.
उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया को छोटा गोविंदपुर अमलतास सिटी स्थित भूमिहार मेंशन में शरण देने वाला पारडीह निवासी शशि शेखर उर्फ चिंटू शुक्रवार को पुलिस के हाथ लग गया. शशि शेखर उर्फ चिंटू शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था, लेकिन नामजद आरोपी नहीं होने के कारण वह सरेंडर नहीं कर सका. इसके बाद जैसे ही वह कोर्ट से बाहर निकला, पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस शशि शेखर को गिरफ्तार कर अलग स्थल पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. शशि शेखर के पकड़े जाने की जानकारी होने पर एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने देर रात तक पूछताछ की.
शशि शेखर ने स्वीकार किया कि कुछ लोगों के दबाव में उसने अनुज कनौजिया को भूमिहार मेंशन में रखा था
शशि के पकड़े जाने पर पिता कौशल शर्मा को पुलिस ने छोड़ा
अनुज कनौजिया पिछले दो माह से भूमिहार मेंशन में रह रहा था
अनुज कनौजिया के इनकाउंटर में मारे जाने के बाद से फरार था चिंटू
वारदात के बाद से चिंटू फरार था. जिला व यूपी पुलिस ने उसकी तलाश कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन चिंटू मोबाइल बंद कर छुप कर रह रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है