जमशेदपुर. बिहार के बांका में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में 26 व 27 जुलाई को दो दिवसीय सीआइएससीइ क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर जोन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. जमशेदपुर की अंडर-14 बालक टीम, अंडर-19 बालिका टीम, अंडर-17 बालिका टीम व अंडर-17 बालक टीम चैंपियन बनी. वहीं, अंडर-14 बालिका और अंडर-19 बालक टीम उपविजेता रही. अंडर-19 बालिका एकल वर्ग में केपीएस गम्हरिया की दीपिका कुमारी विजेता, जेएच तारापोर की रीत अग्रवाल उपविजेता बनी. युगल वर्ग में जेएस तारापोर की आयशा बेग व यशस्वी पारीख की जोड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया. अंडर-17 बालिका एकल वर्ग में चर्च स्कूल की पायल को रजत व सोनम को कांस्य पदक मिला. युगल वर्ग में जेएच तारापोर की अलिशा भारती व अंशिका की जोड़ी को कांस्य पदक मिला. अंडर-14 बालिका एकल वर्ग में जेएच तारापोर की फातिम को रजत मिला. युगल वर्ग में केपीएस गम्हरिया की गौड़ी सोरेन व प्राची पटेल को कांस्य पदक मिला. क्षेत्रीय टीम ने कोच अरुण कुमार, के वेणु गोपाल राव व स्नेहा की देखरेख में शानदार प्रदर्शन किया. अमोल दोबराज ने मैनेजर की भूमिका निभाई.
संबंधित खबर
और खबरें