जमशेदपुर. लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर की मेजबानी में मंगलवार से तीन दिवसीय सीआइएससीइ जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. पहले दिन अंडर-14 आयु वर्ग के मुकाबले खेले गये. अंडर-14 बालक वर्ग में हिलटॉप की टीम चैंपियन, कारमेल उपविजेता बनी. लोयोला टेल्को को तीसरा स्थान मिला. बालिका अंडर-14 आयु वर्ग में लोयोला बिष्टुपुर की टीम ने खिताब अपने नाम किया. कारमेल की टीम उपविजेता रही. हिलटॉप को तीसरा स्थान मिला. बुधवार को अंडर-17 व गुरुवार को अंडर-19 आयु वर्ग के मुकाबले होंगे. बालक वर्ग में 12 और बालिका वर्ग में आठ टीमें हिस्सा ले रही है. इस प्रतियोगिता के आधार पर जमशेदपुर जोन की टीम चुनी जायेगी. जो, सीआइएससीइ रीजनल टूर्नामेंट हिस्सा लेगी.
संबंधित खबर
और खबरें