Jamshedpur news. बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना को जून माह तक पूर्ण करते हुए शुरू करने का निर्देश
डीडीसी ने की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 17, 2025 6:08 PM
Jamshedpur news.
समाहरणालय सभागार में डीडीसी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण में अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी. मौके पर डीडीसी द्वारा बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना को जून माह तक पूर्ण कर पेयजलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही बोड़ाम-पटमदा वृहद जलापूर्ति योजना में पाइपलाइन बिछाने के कार्य को गति देते हुए एक माह में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. वहीं गुड़ाबांदा वृहद जलापूर्ति योजना में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा डाली जा रही अड़चन पर उप विकास आयुक्त ने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कार्य शुरू कराने को कहा. कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने काे कहा. इस योजना से 70 गांव लाभान्वित होंगे.
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में अवैध पेयजल कनेक्शन पर कार्रवाई का निर्देश
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में अवैध पेयजल कनेक्शन के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया. इस संबंध में ग्राम जल स्वच्छता समिति के साथ बैठक कर पेयजलापूर्ति को नियमित संचालित करने व नियमित शुल्क कलेक्शन का निर्देश दिया गया.
शौचालय के उपयोग के लिए लोगों को करें जागरूक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है