Jamshedpur news. अपूर्ण योजनाओं को तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश
चाकुलिया प्रखंड में क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन का डीडीसी ने लिया जायजा, बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 11, 2025 9:03 PM
Jamshedpur
news.
चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातु एवं काला पाथर ग्राम पंचायत में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना एवं अबुआ आवास योजना निर्माण का शुक्रवार को निरीक्षण डीडीसी नागेंद्र पासवान ने किया. इस दौरान उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति की समीक्षा की तथा अपूर्ण योजनाओं को तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये. निरीक्षण उपरांत डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय में एक बैठक की, जिसमें उन्होंने अबुआ आवास योजना और मनरेगा योजना की प्रगति की समीक्षा की. अबुआ आवास योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान होने के पश्चात 60 या उससे अधिक दिनों से लंबित प्लिंथ, लिंटर एवं पूर्ण आवास का जियो टैग जल्द पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया. वैसे लाभुक जिन्होंने पहली किस्त की राशि लेकर भी प्लिंथ तक नहीं बना सके हैं, उनके घरों को चिह्नित किया गया है. सभी पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवक को ऐसे 20-20 लाभुकों की जिम्मेदारी सौंपी गयी और तीन दिन के अंदर प्लिंथ तक का निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है