Jamshedpur news. जिला कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय पर शिलापट्ट से छेड़छाड़ के विरुद्ध किया प्रदर्शन
उपविकास आयुक्त ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से शिकायत को सुनी तथा न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 12, 2025 8:26 PM
Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक बन्ना गुप्ता द्वारा नगर विकास, आवास विभाग एवं विधायक निधि मद से स्वीकृत एवं शिलान्यास पट नहीं लगाये जाने व हटाये जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में यह प्रदर्शन डीसी ऑफिस पर किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एवं पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए इस विषय पर न्यायिक जांच की आवाज उठायी. प्रदर्शन के उपरांत आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के नाम से लिखित मांग पत्र उपविकास आयुक्त को सौंपा. उपविकास आयुक्त ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से शिकायत को सुनी तथा आश्वासन दिया कि इस विषय पर न्यायोचित कार्यवाई की जायेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि निवर्तमान विधायक बन्ना गुप्ता ने नागरिक सुविधा, सड़क परिवहन व्यवस्था, सड़क चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण अन्तर्गत स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास किया था.
कार्यकारी एजेंसी अविलंब निवर्तमान विधायक सह मंत्री का शिलापट्ट कार्यस्थल पर अधिष्ठापित करने का दिशा-निर्देश जारी करे, अन्यथा स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी. प्रदर्शन में राकेश कुमार तिवारी, केके शुक्ल, खगेनचन्द्र महतो, राजकिशोर यादव, अवधेश सिंह, रामलाल प्रसाद पासवान, डाॅ परितोष सिंह, मनोज झा, संजय तिवारी सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है