जमशेदपुर में बुधवार को हुई 68.8 मिमी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. मौसम विभाग के रेड अलर्ट के तहत मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार रात तक जारी रही. इसके चलते शहर की मुख्य सड़कें, चौक-चौराहे और कई मोहल्ले जलमग्न हो गये.
चांडिल डैम के दो गेट खोले गये
इस बीच, चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने पर डैम प्रशासन ने दो रेडियल गेट (0.15 मीटर और 0.20 मीटर) खोलकर 13.33 क्यूमेक्स पानी छोड़ा. इससे सुवर्णरेखा नदी में मामूली वृद्धि हुई है. डैम डूब क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी घुसने की शिकायतें भी स्थानीय प्रशासन तक पहुंची है.
बुधवार शाम छह बजे दोनों नदियों का जलस्तर
चांडिल डैम-180.11 मीटर(स्त्रोत: जमशेदपुर बाढ़ सेल)
फ्लाइओवर निर्माण में लगी एजेंसी ने सुवर्णरेखा नदी तट से मशीनरी व गाड़ी हटायी
वर्जन…
लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी के तटीय इलाकों पर नजर रखी जा रही है, स्थिति नियंत्रण में है. तीनों निकायों के अलावा सीओ-बीडीओ को अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने व ससमय जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं.
कर्ण सत्यार्थी, डीसी, पूर्वी सिहभूम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है