Crime News: जमशेदपुर में रिटायर्ड बैंककर्मी की पत्नी से चेन छिनतई, वारदात सीसीटीवी में कैद

Crime News: जमशेदपुर के सोनारी में सब्जी खरीदने के बाद पैदल लौट रही महिला से चेन छिनतई की गयी है. रिटायर्ड बैंककर्मी की पत्नी ने इस बाबत सोनारी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ की जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | August 5, 2025 8:51 PM
an image

Crime News: जमशेदपुर-सोनारी के वृंदावन अपार्टमेंट के पास मंगलवार सुबह करीब 9.35 बजे एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन ली. महिला सब्जी खरीदने के बाद पैदल घर लौट रही थी, तभी बदमाशों ने पीछे से आकर उनसे चेन छीन लिया. पीड़िता मीरा नारायण (सेवानिवृत बैंककर्मी अनूप नारायण की पत्नी) बदमाशों के पीछे कुछ दूर तक चिल्लाते हुए भागीं, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी घटना कैद हो गयी है, जिसमें बदमाश पहले महिला को देखकर आगे बढ़ते हैं, फिर बाइक घुमा कर लौटते हैं और चेन छिनकर फरार हो जाते हैं.

सोनारी थाने में शिकायत दर्ज


पीड़िता ने सोनारी थाने में बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. पति अनूप नारायण के मुताबिक चेन की कीमत करीब एक लाख रुपये है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है और कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: आदेश के बावजूद क्यों नहीं लागू हुई पेसा नियमावली? झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी ये जानकारी

वृंदावन अपार्टमेंट कॉलोनी के लोग इस घटना से आक्रोशित


वृंदावन अपार्टमेंट कॉलोनी के लोग इस घटना से काफी आक्रोशित हैं. कॉलोनी के सोसाइटी सचिव महेश चौबे ने बताया कि कॉलोनी के बाहर सड़क किनारे शाम के समय अड्डेबाजी होती है, जिसकी शिकायत पुलिस से की जा चुकी है. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Success Story: महिला समूह से मिली आर्थिक ताकत, मंईयां सम्मान के पैसे से बढ़ा हौसला, ऐसे लखपति बन गयीं सावित्री

ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए दिशोम गुरु, राजकीय सम्मान के साथ नेमरा में हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम जोहार कहने उमड़ा जनसैलाब

ये भी पढ़ें: Bharat Ratna: ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दें भारत रत्न’ हेमंत सोरेन के मंत्री ने केंद्र सरकार से की ये मांग

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version