पहले जमशेदपुर के पेट्रोल पंप में लूट फिर शराब दुकान के संचालक को मारी गोली, डेढ़ लाख ले भागे अपराधी

Crime News : हाता पेट्रोल पंप में कल मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने 25 हजार रुपए लूटने के बाद ओड़िसा के मयुरभंज जिले के गोरूमहिषानी थाना में भारी तबाही मचायी. गुरूमहिषानी बाजार स्थित विदेशी शराब दुकान के संचालक पर गोली चलायी और डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गये.

By Dipali Kumari | May 7, 2025 11:39 AM
an image

Crime News | रायरंगपुर, राजेश शर्मा/संजय सरदार : जमशेदपुर जिले के पोटका थाना क्षेत्र के हाता पेट्रोल पंप में कल मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने 25 हजार रुपए लूटने के बाद ओड़िसा के मयुरभंज जिले के गोरूमहिषानी थाना में भारी तबाही मचायी. 5 अपराधियों ने दोपहर करीब 12 बजे गुरूमहिषानी बाजार स्थित विदेशी शराब दुकान के संचालक पर गोली चलायी और डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गये. हमले से संचालक सब्यसाची महंती गंभीर रूप से घायल हो गया. संचालक के जांघ में गोली लगी है.

काउंटर में रखे डेढ़ लाख ले भागे अपराधी

जानकारी के अनुसार कल मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे दो बाइक में 5 अपराधी गुरूमहिषानी बाजार स्थित विदेश शराब दुकान पहुंचें. अपराधियों ने शराब दुकान के संचालक पर गोली पर गोली चलायी और काउंटर में रखे डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गये. इधर घटना के बाद पल्सर बाइक से 3 अपराधी मौके और पहुंचे. अपराधियों ने यहां अपनी पल्सर बाइक छोड़ दी और झारखंड के कोवाली थाना की ओर फरार हो गये.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

एक ही गिरोह ने दिया दोनों घटना को अंजाम

शराब दुकान में गोली चलाकर लूट की घटना को अंजाम देने के पूर्व पल्सर बाइक में सवार तीन अपराधियों ने हाता स्थित पेट्रोल पंप मे महिलाकर्मियों को पिस्तौल का भय दिखाकर उनसे 25 हजार रुपये लूटे थे, जिसके बाद अपराधी हाता चौक की ओर फरार हो गये थे. यह घटना सुबह करीब 7 बजे की है. लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. घटना के संबंध में मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत ने कहा कि एक ही गिरोह के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. झारखंड पुलिस ओड़िसापुलिस के साथ भी संपर्क में है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

झारखंड कैबिनेट की बैठक स्थगित, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में इस दिन होगी बैठक

“देश की बेटियों के सिंदूर का बदला, हर हमले का जवाब देगा भारत” – चंपाई सोरेन

Operation Sindoor: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सेना के हमले पर झारखंड ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version