जमशेदपुर में 35 लाख के गहने और डेढ़ लाख कैश की चोरी, राष्ट्रपति पुरस्कार में मिले गोल्ड मेडल भी ले गए चोर

Crime News: जमशेदपुर के गोविंद थाना क्षेत्र की रॉक गार्डन सोसाइटी में छह फ्लैट से 35 लाख के गहने और डेढ़ लाख कैश की चोरी हुई है. चोर राष्ट्रपति पुरस्कार में मिले गोल्ड मेडल भी ले गए. लोगों ने जमकर हंगामा किया और बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की.

By Guru Swarup Mishra | January 28, 2025 8:46 PM
an image

Crime News: जमशेदपुर-नकाबपोश चोर गिरोह ने एक बार फिर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर स्थित रॉक गार्डन सोसाइटी में बंद छह फ्लैट का ताला तोड़कर करीब 35 लाख रुपए के गहने और करीब डेढ़ लाख रुपए नकद की चोरी कर ली. एमएम महतो के फ्लैट से चोर राष्ट्रपति पुरस्कार में मिले गोल्ड मेडल भी ले गए. चोर गिरोह ने पिछले दो दिनों में तीसरी चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना सोमवार देर रात की है. चोरी की वारदात के बाद सोसाइटी के लोगों ने जमकर हंगामा किया. चोरी की सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डीएसपी सिटी सुनील चौधरी मौके पर पहुंचे. सभी फ्लैट में हुई चोरी की घटना की छानबीन की. चोर गिरोह ने सोसाइटी के टोपाज ब्लॉक के फ्लैट नंबर 304, 401 के पाल बाबू और 403 के राम कुमार सिंह के फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ब्लॉक एमरॉल्ड के फ्लैट नंबर-104 के एमएम महतो, 201 के पदमा लोचन मिश्रा और 303 के अनिल कुमार मिश्रा के घर से गहने और नकद की चोरी की है. फॉरेंसिक टीम ने कई जगहों से फिंगर प्रिंट का अन्य नमूना लिया है. चोर गिरोह की तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है.

क्या कहते हैं पीड़ित परिवार


घटना के संबंध में फ्लैट नंबर 201 के पदमलोचन मिश्रा ने बताया कि उनका गांव हल्दीपोखर में है. पति-पत्नी दोनों कुछ दिन पहले गांव गये थे. मंगलवार को सोसाइटी में चोरी की घटना को लेकर हल्ला-हंगामा हुआ. उसके बाद उसी सोसाइटी में रहनेवाली उनकी बेटी वहां पहुंची और फोन कर चोरी की सूचना दी. चोरों ने सभी अलमारी को तोड़कर उसमें रखे करीब 12 लाख रुपए के गहने और कुछ नकद रुपए ले गए. सोसाइटी में आने के बाद उनकी पत्नी बेहोश हो गयी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का पूरा गहना भी उन्हीं के पास रखा हुआ था.

इनके घर से सात लाख के गहने की चोरी

अनिल कुमार सिन्हा ने फोन पर बताया कि वह टाटा मोटर्स के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. उनकी पत्नी ओडिशा में शिक्षिका हैं. इस कारण वे लोग ओडिशा में रह रहे थे. वे लोग छठ में आये थे. फोन पर पड़ोसी ने चोरी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके घर से करीब 7 लाख रुपए के गहने की चोरी हुई है. राम कुमार सिंह अपने बेटे के पास बेंगलुरु गए हुए हैं. उनके घर से करीब चार लाख रुपये के गहने की चोरी हुई है. इसके अलावा पाल बाबू और फ्लैट नंबर 304 से भी चोरों ने गहने और अन्य सामान की चोरी की है.

राष्ट्रपति अवॉर्ड में मिले गोल्ड मेडल को भी ले गये चोर

इमरॉल्ड ब्लॉक के फ्लैट नंबर 104 के एमएम महतो ने बताया कि वे लोग अपने गांव धालभूमगढ़ गये थे. उन्हें पड़ोसी से चोरी की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके घर से करीब दो लाख रुपये के गहने और करीब एक लाख रुपये नकद की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1986 में टाटा अपरेंटिस के ऑल इंडिया स्किल प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. जिसमें उन्हें राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल दिया गया था. चोरों ने राष्ट्रपति पदक की भी चोरी कर ली. इसके अलावे भी उनके पास कई चांदी के मेडल थे. उसकी भी चोरी कर ली गयी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में ACB का अफसर बनकर मांग रहे थे पांच लाख रुपए, जेल भेजने की धमकी देनेवाले तीन अरेस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version