Jamshedpur news. 15 मई तक पुराने एमजीएम अस्पताल से तीन विभाग का वार्ड नये अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्णय

अस्पताल में लगने वाले उपकरणों के लिए किये गये टेंडर की जानकारी ली

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 9, 2025 6:42 PM
feature

Jamshedpur news.

एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में शुक्रवार को आइटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा, उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी, भवन निर्माण विभाग, एलएंडटी, केएमभी के पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में विधायक सरयू राय भी पहुंचे थे. विधायक ने अस्पताल में शिफ्ट होने में क्या समस्या है, इसकी जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल चलाने में पानी सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन विभाग द्वारा ऐसा नहीं करना है कि अन्य लोगों की परेशानी बढ़ जाये. इसको ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जरूरत है. वहीं दीपांकर चौधरी ने अस्पताल में लगने वाले उपकरणों के लिए किये गये टेंडर की जानकारी ली. इसके साथ ही जो टेंडर बाकी है, उसको जल्द से जल्द करने के लिए कहा गया. इसके साथ ही धीरे-धीरे सभी विभागों को नये अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए कहा गया. वहीं प्रदूषण विभाग से जल्द एनओसी लेने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया.

पहले तीन विभाग को भेजने की तैयारी

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने बताया कि एमजीएम अस्पताल प्रबंधन के साकची स्थित पुराने अस्पताल को नये अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 15 मई से पहले आइ, इएनटी व चर्म रोग के वार्ड को शिफ्ट कर दिया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. इसके साथ ही धीरे-धीरे अन्य विभाग के वार्ड को भी शिफ्ट किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version