पूर्वी सिंहभूम में पिछले साल के मुकाबले अपराध में आयी कमी, देखें क्राइम के आंकड़े

पूर्वी सिंहभूम में पिछले साल के मुकाबले अपराध में कमी आई है. पिछले साल जहां 80 मर्डर केस दर्ज हुए थे. वहीं इस साल हत्या के 65 केस दर्ज हुए. कई मामले में आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2023 10:03 AM
an image

Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराध में कमी आयी है. जिला पुलिस के अपराध के आंकड़ों के मुताबिक गत वर्ष हत्या के 80 केस दर्ज हुये, जबकि इस वर्ष 65 केस दर्ज किये गये. डकैती के सिर्फ तीन केस ही दर्ज हुये हैं. वहीं, लूट के 25, गृहभेदन के 113 केस दर्ज हुए हैं. कई मामले में आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ब्राउन शुगर तस्करी के खिलाफ भी छापेमारी कर रही है. गत वर्ष चोरी के 844 केस दर्ज हुए थे, इस वर्ष नवंबर तक 721 केस दर्ज किये गये है.

  • अपराध – 2022 – 2023 (नवंबर तक)

  • हत्या – 80 – 65

  • दहेज हत्या – 9 – 4

  • हत्या का प्रयास – 27 – 32

  • डकैती – 8 – 3

  • लूट – 33 – 25

  • गृहभेदन – 166 – 113

  • चोरी – 844 – 721

  • दंगा – 54 – 35

  • ठगी – 623- 445

  • मोटर दुर्घटना – 331 – 293

  • अपहरण – 137 – 88

  • बलात्कार – 102 – 86

  • एनडीपीएस – 69 – 64

  • आर्म्स एक्ट – 48 – 49

  • जुआ – 15 – 24

अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों की लिस्ट तैयार की गयी. लगातार उनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इसके अलावा कई बदमाशों के खिलाफ सीसीए,तड़ीपार, थाना हाजिरी की कार्रवाई भी की जा रही है. नये साल में इसे और सख्ती से पालन कराया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version