Jamshedpur news.
दलमा के हाथियों के साथ मानव की टकराव की घटनाओं में कमी आयी है. वहीं खेतों की बर्बादी की घटना में भी कमी दर्ज की गयी है. पांच साल के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-2025 में सबसे कम बर्बादी की घटनाएं सामने आयी है. वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दलमा में वर्ष 2021 में जहां 202 घटनाएं हुई थी, जिसमें 46.02 हेक्टेयर खेत बर्बाद हुए थे, वहीं 2022 में 72 घटनाएं हुई थी और 29.295 हेक्टेयर खेती बर्बाद हुई थी. इसी तरह वर्ष 2023 में 105 घटनाएं घटित हुई थी, जिसमें 51.92 हेक्टेयर खेती को हाथियों ने बर्बाद किया था, जबकि 2024 में 106 घटनाएं घटी थी, जिसमें 130.2 हेक्टेयर खेत प्रभावित हुई थी. वहीं वर्ष 2025 के मार्च माह तक 23 घटनाएं ही दर्ज हुई है, जिसमें 38 हेक्टेयर खेत बर्बाद हुए हैं. यह ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. डीएफओ सबा आलम अंसारी ने कहा कि यह संतोषजनक आंकड़े हैं. हाथियों और मानव के टकराव को रोकने के लिए वन विभाग की पूरी टीम की लगातार प्रयास का ही यह नतीजा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह