चार लेबर कोड रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त मंच ने वर्तमान राष्ट्रीय परिस्थिति की समीक्षा के बाद 20 मई को प्रस्तावित मजदूरों की देशव्यापी आम हड़ताल को स्थगित करते हुए नौ जुलाई पुन: निर्धारित की है. हड़ताल को स्थगित करना सरकार या पूंजीपतियों के लिए राहत नहीं, बल्कि संघर्ष को और अधिक व्यापक और तीव्र बनाने की रणनीति का एक हिस्सा मात्र है. चार श्रम संहिताओं (लेबर कोड) को रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर कार्यस्थल, श्रमिकों के आवासीय क्षेत्रों में जनसंपर्क एवं प्रचार भविष्य में भी जारी रहेगा. काम के घंटों में मनमानी वृद्धि, न्यूनतम मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा के अधिकारों का उल्लंघन, मजदूरों की गैरकानूनी छंटनी आम हो गयी है. ट्रेड यूनियनों की मांग के बावजूद सरकार ने अब तक न तो किसी प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की है, न ही भारतीय श्रम सम्मेलन बुलाया है. प्रधानमंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में लंबित 17 सूत्री राष्ट्रीय मांग सहित जिले की ताम्र खदानों और संयंत्र के पुनरुद्धार की मांगें शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह