Jamshedpur news. जिप सदस्य ने वेयर हाउस के कचरों को हटाने की मांग की

आसपास के गांवों में अब दुर्गंध फैलना भी शुरू हो गया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 23, 2025 11:11 PM
an image

Jamshedpur news.

एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत अमूल कंपनी के वेयर हाउस में हुई अग्निकांड के बाद मौजूद कचरों से बीमारी फैलने की आशंका जतायी जा रही है. जिला परिषद सदस्य पद्मावती दत्ता ने बुधवार को इससे संबंधित एक मांग पत्र डीसी को सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि सिमुलडांगा गांव स्थित अमूल कंपनी के वेयर हाउस (दूध, पनीर, छाछ, बटर, दही आदि के गोदाम) में विगत पांच जुलाई को अहले सुबह अज्ञात कारणों से आग लगने की घटना हुई थी. आग इतनी भयावह थी कि एक दर्जन टैंकरों से कई बार पानी की बौछार करने के बावजूद पूरी तरह से आग बुझी नहीं और अगले कुछ दिनों तक धुएं का गुबार वहां से उठता रहा. अब करीब 18 दिन बीतने के बाद भी गोदाम मालिक द्वारा कचरों को नहीं हटवाया गया है. कचरों की वजह से बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है. आसपास के गांवों में अब दुर्गंध फैलना भी शुरू हो गया है इस कारण लोगों को वहां रहना मुश्किल हो गया है. जिला परिषद ने कचरों को अविलंब हटाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version