Jamshedpur news. सिविल सर्जन ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन

Jamshedpur news.जिले में तैनात सभी सीएचओ ने अपनी सुरक्षा व दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 19, 2025 10:41 PM
an image

Jamshedpur news.

रूहीडीह (जुगसलाई) स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थापित सीएचओ ज्योति कुमारी पर बीते शुक्रवार को अस्पताल परिसर में जानलेवा हमला किया गया. गंभीर रूप से घायल ज्योति को पहले टीएमएच, फिर रांची मेडिका अस्पताल रेफर किया गया.इस घटना के विरोध में जिले के 124 सीएचओ ने शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर सुरक्षा की मांग की.

सीएचओ ने बताया कि जिले के कई हेल्थ सेंटर में एएनएम व एमपीडब्ल्यू की ड्यूटी नहीं होती, जिससे सीएचओ को अकेले काम करना पड़ता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा खतरे में रहती है. इस संदर्भ में मांग की गई कि कोई भी सीएचओ अकेले ड्यूटी न करे और सभी कर्मियों को ड्यूटी पर रहना अनिवार्य किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version