Jamshedpur news. जिले में होगा डिजिटल क्रॉप सर्वे, दी गयी ट्रेनिंग
मास्टर ट्रेनर सह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक जमशेदपुर के प्रवीर कुमार एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक घाटशिला सह ट्रेनर बृजेश कुमार ने पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया
By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 11, 2025 9:21 PM
Jamshedpur news.
जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जायेगा. परसुडीह स्थित आत्मा सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा विवेक विरुआ की उपस्थिति में डिजिटल क्रॉप सर्वे अन्तर्गत प्रखंड स्तर से नामित प्रखंड कृषि पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. मास्टर ट्रेनर सह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक जमशेदपुर के प्रवीर कुमार एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक घाटशिला सह ट्रेनर बृजेश कुमार ने पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. उपस्थित पदाधिकारियों को पोर्टल में कार्य करने की तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के संचालन के लिए 11 प्रखंड नोडल पदाधिकारी, 57 सुपरवाइजर, 254 सर्वेयर को मिलाकर कुल 325 लोग शामिल हैं. 15 एवं 16 जुलाई को सुपरवाइजर के रूप में नामित कर्मियों का आत्मा कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है. इसके बाद सर्वेयर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मोबाइल एप के माध्यम से पोर्टल में पूर्व से चिह्नित किसानों के प्रक्षेत्र में जाकर जीपीएस लोकेशन को टैग करना है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के साथ आत्मा की उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है