डिज्नीलैंड मेला में पार्किंग शुल्क हुआ महंगा, दुकानदारों के लिए भी आयी नयी आफत

Disneyland Fair : साकची आमबगान में चल रहे डिज्नीलैंड मेला में अब लोगों से अधिक पाकिंग शुल्क वसूला जायेगा. इसके अलावा मेला में पहली बार मेला के दुकानदारों से गार्बेज शुल्क भी वसूला जायेगा. डिज्नीलैंड मेला 16 अप्रैल से शुरू हुआ है. इस वर्ष यह मेला 30 जून तक चलेगा.

By Dipali Kumari | April 27, 2025 1:29 PM
an image

Disneyland Fair : जमशेदपुर जिले के साकची आमबगान में चल रहे डिज्नीलैंड मेला में अब लोगों से अधिक पाकिंग शुल्क वसूला जायेगा. इसके अलावा मेला में पहली बार मेला के दुकानदारों से गार्बेज शुल्क भी वसूला जायेगा. पार्किंग शुल्क में वृद्धि और दुकानदारों से गार्बेज शुल्क वसूलने का निर्णय जमशेदपुर अक्षेस (जेएनसी) ने लिया है.

मेले में नया पार्किंग शुल्क

पार्किंग शुल्क में हुई बढ़ोतरी के बाद अब शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक दोपहिया वाहनों से 15 रुपए और चारपहिया वाहनों से 30 रुपए वसूला जायेगा. इसके अलावा मेला परिसर के आसपास फास्ट फूड और अन्य दुकानदारों से गार्बेज शुल्क के रूप में 80 रुपए वसूला जायेगा. पिछले वर्ष दो घंटे पार्किंग के लिए दोपहिया वाहन चालकों से 10 रुपए और चारपहिया वाहन चालकों से 20 रुपए वसूला जाता था. दो घंटे से अधिक रुकने पर प्रति दो घंटे के लिए दोपहिया वाहन चालकों से 2 रुपए और चारपहिया वाहन चालकों से 5 रुपए अतिरिक्त लिया जाता था. वाहन पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए जमशेदपुर अक्षेस के कई पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

30 जून तक चलेगा डिज्नीलैंड मेला

जिले के साकची आमबगान में डिज्नीलैंड मेला 16 अप्रैल से शुरू हुआ है. इस वर्ष यह मेला 30 जून तक चलेगा. मेले में कई तरह के अनोखे, आकर्षक और रोमांचक स्टॉल लगायें गयें हैं. इस मेले में बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के लिए काफी सारी चीजें देखने को मिलेगी. मेले में आप तरह-तरह के झूले का आनंद लें सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

रांची में देसी अंडे की आवक बंद, बॉयलर अंडा हुआ सस्ता, देखिये अंडे का ताजा भाव

‘अब दोबारा कश्मीर कभी नहीं जाएंगे’, पहलगाम की घटना को याद कर दहशत में है झारखंड का यह शख्स

रांची के कांटाटोली में कपड़े की दुकान में लगी भयंकर आग, एक की मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version