शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम
बेकार वस्तुओं को दोबारा इस्तेमाल के लायक बनाकर जरूरतमंदों को दिया जायेगा
कदमा शास्त्रीनगर में बनाया गया है ट्रिपल आर सेंटर (रिसाइकल, रीयूज व रिड्यूस)
Jamshedpur News :
यदि आपके घर में पुराने कपड़े, प्लास्टिक का टूटा फूटा सामान, बिजली के खराब सामान पड़े हैं तो उसे फेंके नहीं. उसे जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की ओर से कदमा शास्त्रीनगर में बनाये गये ट्रिपल आर सेंटर में (रिसाइकल, रीयूज व रिड्यूस) जमा कर सकते हैं. सेंटर में बेकार सामान को पुन: इस्तेमाल करने के लिए स्वयंसेवी संस्था समूह की महिलाएं अलग-अलग करेंगी और बेकार वस्तुओं को दोबारा इस्तेमाल के लायक बनाया जायेगा. संग्रह किये गये कपड़ों को जरूरतमंदों को दिये जायेंगे या पुनर्चक्रण के लिए भेजा भी जायेगा. इससे जहां पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, वहीं, बेकार वस्तुओं को दोबारा इस्तेमाल के लिए अन्य रूप भी दिया जायेगा. जेएनएसी कार्यालय में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार और (टीएसयूआइएसएल) टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के जनरल मैनेजर (टाउन ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) के संयुक्त नेतृत्व में विशेष बैठक हुई. बैठक में जेएनएसी एरिया के सभी सफाई नायक, सुपरवाइजर और क्षेत्रीय प्रभारी उपस्थित थे.पुराने कपड़ों और ई-कचरे के संग्रह के लिए अभियान की शुरुआत
बैठक में लिये गये निर्णय
– आम जनता को घरों से निकलने वाले ई-कचरे जैसे पुराने मोबाइल, चार्जर, बैटरी, बल्ब आदि को निर्धारित ई-वेस्ट संग्रह केंद्रों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करना- घर के आस-पास स्वच्छता बनाये रखने में नागरिकों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह