राज्यपाल रघुवर दास पर लगा बड़ा आरोप, कांग्रेस प्रत्याशी ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

Raghubar Das: डॉ अजय कुमार ने रघुवर दास पर बड़ा आरोप लगाते हुए भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. डॉ अजय का कहना है कि वह संवैधानिक पद पर रहते हुए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

By Sameer Oraon | October 24, 2024 1:58 PM
an image

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार (Dr Ajay Kumar) ने बुधवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास (Raghubar Das) झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं अपनी बहू पूर्णिमा दास के समर्थन चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से आग्रह किया कि ‘संविधान के उल्लंघन’ के मामले में वह उचित कदम उठाएं.

डॉ अजय कुमार ने ‘एक्स’ हैंडल पर किया साझा

गौरतलब है कि डॉ अजय कुमार खुद कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने निर्वाचन आयोग को भेजे शिकायत पत्र को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया. कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य डॉ कुमार का दावा है कि राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर होते हुए रघुवर दास अपनी बहू के लिए चुनाव प्रचार करते हुए देखे गये, जो संविधान का उल्लंघन है. उन्होंने ‘एक्स’ के अपने पोस्ट में कहा है कि ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपनी बहू पूर्णिमा दास के लिए सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं.

डॉ अजय कुमार का आरोप संविधान का उल्लंघन कर रहे रघुवर दास

जमशेदपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार ने कहा कि राज्यपाल रघुवर दास ने पद पर रहते हुए स्वयं को चुनाव प्रचार में शामिल करना संविधान का स्पष्ट उल्लंघन है. संवैधानिक पद और उसकी जिम्मेदारियों की यह घोर उपेक्षा पूरी तरह से अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि पहले भी राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर बैठे लोगों ने सक्रिय राजनीति में दोबारा शामिल होने के लिए इस्तीफा दिया है. लेकिन क्या राज्यपाल जैसे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को संवैधानिक पद पर रहते हुए सक्रिय राजनीति में भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए?.

Also Read: पाकुड़ विधानसभा सीट से कौन होगा कांग्रेस का प्रत्याशी – जेल में बंद आलमगीर आलम या कोई और?

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version