Jamshedpur News : लगातार बारिश से खुले में रखे अर्थिंग केमिकल खराब, अधीक्षण अभियंता ने एजेंसी को बताया जिम्मेदार
Jamshedpur News : गैर कंपनी क्षेत्र समेत जमशेदपुर के विभिन्न बिजली डिवीजनों में ट्रांसफॉर्मरों और पावर सब स्टेशनों के लिए आये अर्थिंग केमिकल के खराब होने का मामला सामने आया है.
By RAJESH SINGH | July 31, 2025 1:08 AM
Jamshedpur News :
गैर कंपनी क्षेत्र समेत जमशेदपुर के विभिन्न बिजली डिवीजनों में ट्रांसफॉर्मरों और पावर सब स्टेशनों के लिए आये अर्थिंग केमिकल के खराब होने का मामला सामने आया है. बताया गया कि इस केमिकल्स की आपूर्ति रांची स्थित चयनित एजेंसी तोसा ने की थी. इसे वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस्तेमाल किया जाना था, लेकिन एजेंसी ने इसे विभागीय स्टोर्स में रखने के बजाय खुले आसमान के नीचे रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है