Jamshedpur News : जनजागरूकता और सख्ती का असर, दलमा में सेंदरा पर्व रहा शिकारमुक्त

सेंदरा शिकार पर्व को लेकर इस बार दलमा और उसके आसपास के क्षेत्रों में पर्व सांकेतिक रूप से मनाया गया. वन विभाग की ओर से आधिकारिक जानकारी में कहा गया है कि इस वर्ष एक भी शिकार नहीं हुआ. दलमा के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी में इस बार भी जनजातीय वार्षिक ''विशु शिकार पर्व'' मनाया गया.

By SANAM KUMAR SINGH | May 6, 2025 12:57 AM
an image

चेकनाकों पर वनकर्मियों की तैनाती, सेंदरा वीरों ने की सिर्फ पूजा-अर्चना

उन्होंने बताया कि विभाग की अपील पर लोगों ने शांतिपूर्वक पर्व मनाया और किसी ने शिकार नहीं किया. मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) द्वारा आरक्षी महानिरीक्षक एवं प्रमंडलीय आयुक्त से संपर्क स्थापित किया गया. वन संरक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय वन अधिकारियों के नेतृत्व में गठित गश्ती दलों ने अपने कार्यों का समन्वय और अनुश्रवण किया. जिला स्तर पर उपवन संरक्षक एवं गज परियोजना के क्षेत्र निदेशक ने निगरानी की.

संवेदनशील क्षेत्रों में सघन गश्ती और सुरक्षा इंतजाम

शिकार से पूर्व 3 मई को संभावित संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर सघन गश्ती की गई. सोमवार को दलमा के दोनों प्रक्षेत्रों में वनरक्षियों ने जलस्रोतों, नालों और अन्य मार्गों पर गश्ती की और जाल-फांस जब्त करने की कार्रवाई की. बोड़ाम अंचल के हलुदबनी और आसनबनी जैसे क्षेत्रों को विशेष निगरानी में रखा गया. यहां सशस्त्र बल की तैनाती के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया.

सेंदरा समिति ने भी दिया सहयोग, पूजा-पाठ के बाद लौटे लोग

जनजागरूकता का असर, सेंदरा में लोगों की भागीदारी घटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version