जमशेदपुर. डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के 134वें संस्करण का उद्घाटन 24 जुलाई को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम चार बजे से होगा. उद्घाटन समारोह में स्थानीय संस्कृति, सैन्य अनुशासन और फुटबॉल उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. समारोह में शानदार फ्लाई पास्ट, स्काई डाइविंग, माइक्रोलाइट डेमो के साथ-साथ पाईका, खुकरी नृत्य, झूमर और कलरिपयट्टु जैसे पारंपरिक कला का प्रदर्शन किया जाएगा, जो, दर्शकों को रोमांचित करेगा. इस आयोजन में राज्य एवं सैन्य क्षेत्र के अनेक विशिष्ट अतिथि एवं पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं, शाम साढ़े पांच बजे से जेएफसी व नेपाल की त्रिभुवन आर्मरी के बीच मैच खेला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें