जमशेदपुर. भारतीय सेना और नेपाल की त्रिभुवन आर्मी के बीच मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डूरंड कप ग्रुप-सी का मैच खेला जायेगा. यह मैच शाम चार बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाली स्थिति वाली है. दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी और अपने नॉकआउट की उम्मीद को को जिंदा रखना चाहेगी. त्रिभुवन आर्मी के दो मैच में एक अंक है. वहीं, भारतीय सेना के एक मैच में कोई भी अंक नहीं है. इंडियन आर्मी की टीम में शामिल स्थानीय खिलाड़ी समीर मुर्मू पर भी सबों की निगाह होंगी. त्रिभुवन आर्मी एफसी के मुख्य कोच मेघराज केसी ने कहा कि हम ऐतिहासिक डूरंड कप खेलने के लिए यहां बहुत उत्साहित थे. हमारे खिलाड़ी कल के मैच के लिए तैयार हैं. हमें कल अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. हम 3 अंक के लिए खेलेंगे और टूर्नामेंट का सकारात्मक अंत करेंगे. भारतीय सेना एफटी के मुख्य कोच मनीष वाही ने कहा कि हमने अच्छी तैयारी की है. हम कल के मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हम तीन अंक हासिल करने की कोशिश करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें