जमशेदपुर. जमशेदपुर के फुटबॉल प्रेमियों को एक बार फिर से एशिया की सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप के मैच को देखने का मौका मिलेगा. 27 जुलाई से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डूरंड कप के एक ग्रुप का मैच खेला जायेगा. मुकाबले से पूर्व जमशेदपुर के खेल प्रेमियों को नजदीक से डूरंड कप ट्रॉफी को देखने का भी अवसर मिलेगा. 7-8 आठ जुलाई को शहर में ट्रॉफी टूर का आयोजन होगा. पूरे शहरी क्षेत्र में सेना के जवान की निगरानी में ट्रॉफी को घुमाया जायेगा. वहीं, सात जुलाई को एक्सएलआरआइ के ऑडिटोरियम में डूरंड कप के ट्रॉफी का अनावरण किया जायेगा. शहर में होने वाली डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, भारतीय सेना के प्रतिनिधि के रूप में कर्नल मानस कुंडू, मेजर मोहित जैन, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद व प्रशासन तथा पुलिस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में प्री- इवेंट, ट्रॉफी टूर एवं मैच के दौरान विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें