जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के आधार पर पूर्वी सिंहभूम जिला टीम चुनी जायेगी. जो, 21-30 मार्च तक हजारीबाग में आयोजित होने वाली झारखंड स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. अंडर-15 बालक वर्ग में अधिराज मित्रा चैंपियन बने. निकुंज अग्रवाल उपविजेता, मयन झा तीसरे, देवांजन सिन्हा चौथे व स्वास्तिक बनर्जी पांचवें स्थान पर रहे. अंडर-15 बालिका वर्ग में नाविका जायसवाल विजेता रही. नित्या भारती दूसरे, अदिति कश्यप तीसरे, अनिष्का चौथे व विद्यूषी मुंंशी पांचवें स्थान पर रही. अंडर-9 बालिका वर्ग में नायरा आदित्य विजेता, टी निहारिका दूसरे, जायरा अहमद तीसरे, दिव्याना अग्रवाल चौथे व वान्या पांचवें स्थान पर रही. अंडर-9 बालक वर्ग में रुद्रनील राय पहले, विवान बसाक दूसरे, रियान रोहल गोल्लापल्ली तीसरे, श्रेयांश अग्रवाल चौथे व अर्णव पांचवें स्थान पर रहे.
संबंधित खबर
और खबरें