East singhbhum kabaddi team : पूर्वी सिंहभूम जूनियर कबड्डी टीम घोषित

खूंटी में 28-30 अप्रैल तक आयोजित होने वाली झारखंड राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए पूर्वी सिंहभूम टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है.

By NESAR AHAMAD | April 27, 2025 9:39 PM
feature

जमशेदपुर. खूंटी में 28-30 अप्रैल तक आयोजित होने वाली झारखंड राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए पूर्वी सिंहभूम टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. टीम का चयन मंगल सिंह क्लब, कदमा में आयोजित सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है. चयनित टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को खूंटी के लिए रवाना होगी. बालिका टीम का कोच दीपक कुमार को व मैनेजर स्नेहलता को बनाया गया है. वहीं, बालक टीम के कोच अजय व मैनेजर दीपक कुमार होंगे. टीम इस प्रकार है: बालिका वर्ग : अदिति कुमारी (कप्तान), मुस्कान कुमारी, पिंकी कुमारी, स्नेहा मंडल, नंदिनी कुमारी, पीहू मिश्रा, आस्था गोस्वामी, प्राची पटनायक , पुष्पा कुमारी, आनंदी भारद्वाज, आराध्या पांडे, अनुष्का मिश्रा. बालक वर्ग: ऋषभ कुमार सिंह (कप्तान), अर्जुन पंडित, राज कुमार, आदर्श कुमार सिंह, उत्तम कोयल, पल्लव कुमार सिंह, शुभम कुमार मिश्रा, सुधांशु कुमार पांडे, टी पात्रा, सिद्धांत साहू, तनिष गुप्ता, मोहम्मद सूफियान.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version