East zone archery championship: एनएमएल केपीएस में सीबीएसआइ ईस्ट जोन आर्चरी चैंपियनशिप शुरू

जमशेदपुर. एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल, एग्रिको की मेजबानी में गुरुवार से तीन दिवसीय सीबीएसइ ईस्ट जोन आर्चरी चैंपियनशिप की शुरुआत हुई.

By NESAR AHAMAD | July 24, 2025 8:30 PM
an image

जमशेदपुर. एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल, एग्रिको की मेजबानी में गुरुवार से तीन दिवसीय सीबीएसइ ईस्ट जोन आर्चरी चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन एनसीसी 32 बटालियन के कैंप कमांडेंट कर्नल विनय आहुजा, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी, केपीएस के चेयरमैन श्रीकांत नायर, केपीएस ट्रस्ट की चेयरपर्सन मनोरमा नायर, एकेडमिक निदेशक लक्ष्मी शतरत व रंजना नायर, शांता वैद्यनाथन व अन्य लोग मौजूद थे. स्कूल की प्राचार्या गुरप्रीत कौर ने स्वागत भाषण दिया. शनिवार तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश के 56 सीबीएसइ स्कूलों के कुल 556 तीरंदाज (बालक व बालिका) हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग में स्पर्धाएं हो रही हैं. प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन सीबीएसइ नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता के लिए होगा. नेशनल प्रतियोगिता 22-26 सितंबर तक पंजाब के सिंगुर में होगा. प्रतियोगिता में कंपीटिशन निदेशक की भूमिका अंतरराष्ट्रीय कोच हरेंद्र सिंह निभा रहे हैं. मुकाबले के लिए कुल 18 टारगेट लगाये गयें. पहले दिन रैंकिंग राउंड के मुकाबले हुए. मौके पर खेल शिक्षक धनरंजन शर्मा, जितन व अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version