IIT बॉम्बे से पढ़ाई करना चाहती है शांभवी
मंत्री रामदास सोरेन ने शांभवी को सम्मानित करते हुए कहा, शांभवी ने शत प्रतिशत अंक लाकर न केवल जमशेदपुर बल्कि पूरे झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है. उसकी इस बड़ी सफलता को देख राज्य के अन्य विद्यार्थी भी शांभवी से प्रेरणा लेंगे. इस दौरान मंत्री ने शांभवी से उसके भविष्य को लेकर खास बातचीत की. शांभवी ने बताया कि वो आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सेल्फ स्टडी कर शांभवी ने पायी बड़ी सफलता
शांभवी जायसवाल लोयला स्कूल की छात्रा रही है. शत प्रतिशत अंक के साथ टॉप करने पर शांभवी ने बताया कि, उसने केवल सेल्फ स्टडी के दम पर ये मुकाम हासिल किया है. उसने किसी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया. हालाँकि जब कभी उसे पढ़ाई में कोई समस्या हुई तो उसकी मां ने उसका पूरा सहयोग किया. शांभवी जायसवाल के पिता टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट हैं और मां मणिपाल हॉस्पिटल कॉलेज में वरिष्ठ गायनोकोलॉजिस्ट हैं. शांभवी भविष्य में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहती हैं. इसके अलावा शांभवी की पेंटिंग में भी गहरी रुची है.
इसे भी पढ़ें
जेएसएफसी का बड़ा कदम, अनाज उठाने वाले वाहनों में लगेगा जीपीएस, मांगे गये आवेदन
पुलिस कार्रवाई को तैयार, रांची के चौक-चौराहों में लगे चेन छीनने वाले अपराधियों के पोस्टर
गोल्ड मेडल विजेता को झारखंड में मिल रही सिपाही और ट्रैफिक पुलिस की नौकरी, इधर बिहार में मिल रहा DSP का पद