जमशेदपुर की शांभवी को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित, शत प्रतिशत अंक लाकर बनी नेशनल टॉपर

ICSE Topper : 10वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक लाकर जमशेदपुर की शांभवी जायसवाल नेशनल टॉपर बनी है. इस बड़ी सफलता पर शांभवी को बधाई देने कल रविवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन उसके घर पहुंचे. मंत्री ने शांभवी को सम्मानित करते हुए कहा, शांभवी ने शत प्रतिशत अंक लाकर न केवल जमशेदपुर बल्कि पूरे झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है.

By Dipali Kumari | May 5, 2025 2:25 PM
an image

Shambhavi Jaiswal : आईसीएसइ (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक लाकर जमशेदपुर की शांभवी जायसवाल नेशनल टॉपर बनी है. इस बड़ी सफलता पर शांभवी को बधाई देने कल रविवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन उसके घर पहुंचे. मंत्री ने शांभवी को सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी.

IIT बॉम्बे से पढ़ाई करना चाहती है शांभवी

मंत्री रामदास सोरेन ने शांभवी को सम्मानित करते हुए कहा, शांभवी ने शत प्रतिशत अंक लाकर न केवल जमशेदपुर बल्कि पूरे झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है. उसकी इस बड़ी सफलता को देख राज्य के अन्य विद्यार्थी भी शांभवी से प्रेरणा लेंगे. इस दौरान मंत्री ने शांभवी से उसके भविष्य को लेकर खास बातचीत की. शांभवी ने बताया कि वो आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सेल्फ स्टडी कर शांभवी ने पायी बड़ी सफलता

शांभवी जायसवाल लोयला स्कूल की छात्रा रही है. शत प्रतिशत अंक के साथ टॉप करने पर शांभवी ने बताया कि, उसने केवल सेल्फ स्टडी के दम पर ये मुकाम हासिल किया है. उसने किसी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया. हालाँकि जब कभी उसे पढ़ाई में कोई समस्या हुई तो उसकी मां ने उसका पूरा सहयोग किया. शांभवी जायसवाल के पिता टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट हैं और मां मणिपाल हॉस्पिटल कॉलेज में वरिष्ठ गायनोकोलॉजिस्ट हैं. शांभवी भविष्य में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहती हैं. इसके अलावा शांभवी की पेंटिंग में भी गहरी रुची है.

इसे भी पढ़ें

जेएसएफसी का बड़ा कदम, अनाज उठाने वाले वाहनों में लगेगा जीपीएस, मांगे गये आवेदन

पुलिस कार्रवाई को तैयार, रांची के चौक-चौराहों में लगे चेन छीनने वाले अपराधियों के पोस्टर

गोल्ड मेडल विजेता को झारखंड में मिल रही सिपाही और ट्रैफिक पुलिस की नौकरी, इधर बिहार में मिल रहा DSP का पद

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version