Jamshedpur news. इएमसी के पास हो रहा अतिक्रमण, सड़कें बदहाल, स्ट्रीट लाइटें भी खराब

सिंहभूम चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने जियाडा के एमडी के साथ की बैठक, बतायी परेशानियां

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 15, 2025 8:58 PM
an image

Jamshedpur news.

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में जियाडा के प्रबंध निदेशक (एमडी) प्रेरणा दीक्षित से रांची जियाडा भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. साथ बैठक कर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा की.इस दौरान जियाडा प्रबंध निदेशक का ध्यान समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया गया. साथ ही जल्द समाधान का आग्रह किया. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने प्रबंध निदेशक का आदित्यपुर स्थित इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर (इएमसी) पर ध्यानाकृष्ट कराते हुए कहा कि यहां लगातार अतिक्रमण हो रहा है, यहां की सड़कें बदहाल स्थिति में है. स्ट्रीट लाइटें खराब अवस्था में है, जिन्हें बदलने की दिशा में कोई कदम उठाया नहीं जा रहा है. यहां नशा करने वालों का आये दिन जमावड़ा होता है. इससे इएमसी के बंद होने का खतरा भी मंडराता नजर आ रहा है. अध्यक्ष ने इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक कलस्टर के लिए आवंटित भूमि के डायवर्सन का भी मुद्दा उठाया.

औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम फेल

जमशेदपुर के निकट औद्योगिक पार्क का निर्माण हो

इस दौरान उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने प्रबंध निदेशक से पूर्ण विकसित झारखंड राज्य खनिज विकास निगम की स्थापना, सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम को लागू करने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के निकट औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जाना चाहिए. जियाडा में निवेशकों के लिये उचित सरकारी दर पर भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया. चर्चा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति, एमएसएमइ सुविधा केंद्र की स्थापना, जमशेदपुर में आदित्यपुर के अलावा अन्य क्षेत्रों के लिए एमएसएमइ कलस्टर का गठन करने की मांग रखी. जियाडा की प्रबंध निदेशक प्रेरणा दीक्षित ने प्रतिनिधिमंडल को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version