Jamshedpur News : पोटका व बहरागोड़ा एकलव्य विद्यालय में नामांकन शुरू, गर्मी छुट्टी के बाद चलेंगी कक्षाएं
Jamshedpur News : पोटका व बहरागोड़ा एकलव्य विद्यालय में कक्षा छह, सात व आठ में बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
By RAJESH SINGH | May 8, 2025 1:33 AM
जिला कल्याण पदाधिकारी ने पोटका में नव निर्मित एकलव्य स्कूल का किया निरीक्षण
बचे कार्याें को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
Jamshedpur News :
पोटका व बहरागोड़ा एकलव्य विद्यालय में कक्षा छह, सात व आठ में बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पोटका के मंगलासाई में स्थित नवनिर्मित एकलव्य विद्यालय में कक्षा छह में अनुसूचित जनजाति के 30-30 छात्र व छात्राओं की सीट है, जबकि कक्षा सात व आठ में अनुसूचित जनजाति के 30 छात्र व 30 छात्राओं की सीट है. इस वर्ष गर्मी छुट्टी के बाद पोटका और बहरागोड़ा एकलव्य विद्यालय में कक्षाएं भी शुरू हो जायेगी.
बता दें कि जिले में एकलव्य विद्यालय को जल्द चालू करने के लिए झारखंड सरकार कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने दो दिन पूर्व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया था.
बहरागोड़ा एकलव्य विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण होगा जल्द
वर्षों से लंबित बहरागोड़ा एकलव्य विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण जल्द किया जायेगा. इसके लिए एक प्रस्ताव जिला से विभाग में भेजा गया है. छात्राओं की सुरक्षा को लेकर विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण काफी जरूरी है.
वर्जन…
पोटका व बहरागोड़ा के एकलव्य विद्यालय में कक्षा छह, सात व आठ में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. गर्मी छुट्टी के बाद दोनों विद्यालय में कक्षाएं भी शुरू हो जायेगी. विद्यालय के लिए बेंच डेस्क, किचन समेत अन्य जरूरी सामान विद्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है.
शंकराचार्य समद, जिला कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है