जमशेदपुर प्रखंड के 104 बूथों पर 64.10 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
यह भी जानें
-डुमरिया प्रखंड के सभी 58 बूथों पर शाम पांच बजे तक 72.35 फीसदी वोट पड़ गया था, जबकि समूचे पोटका विधानसभा के कुल 326 बूथों पर तीन बजे तक 73.3 फीसदी वोट पड़े
-पोटका विधानसभा के शहरी इलाके बागबेड़ा, कीताडीह, हरहरगुट्टू और सुंदरनगर इलाके में ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले थोड़ा कम वोट पड़े
Jamshedpur News :
मतदान को लेकर सुबह छह बजे से लाइन लग गयी थी
बागबेड़ा नया बस्ती के पांच नंबर बूथ पर इवीएम बदला गया
तीन गांवों में पहली बार बना एक-एक नया बूथ
झामुमो व भाजपा प्रत्याशी में सीधी टक्कर
पोटका से झामुमो के वर्तमान विधायक संजीव सरदार तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. संजीव सरदार पिछला चुनाव जीते थे. इस बार यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. इस तरह यहां झामुमो व भाजपा प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर है. वैसा यहां से 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने उदाल में किया मतदान
झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने हरिणा पंचायत के उदाल बूथ नंबर 264 में मतदान किया. इसके पूर्व अपने गांव स्थित गोराम थान में उन्होंने माथा टेककर पूजा अर्चना की.पटमदा में 84.37 व बोड़ाम में 82.99 प्रतिशत मतदान
पटमदा/बोड़ाम :
जुगसलाई के पटमदा में 84.37 और बोड़ाम में 82.99 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ. यह पिछले चुनाव से अधिक है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सुबह 6 से 11 बजे तक भारी भीड़ रही. दिघी के मतदान केंद्र संख्या 115 में इवीएम में खराबी के कारण आधा घंटा मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी. शाम 5 बजे तक मतदाताओं की भीड़ दिखी. जबकि कुईयानी बूथ संख्या 45 पर मतदाताओं की संख्या 1204 होने के कारण देर तक मतदान हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह