Jamshedpur News : संथाली सिनेमा को समर्पित पहली पुस्तक जल्द ही पाठकों के बीच होगी
Jamshedpur News : संताली सिनेमा से लंबे समय से जुड़े रमेश हांसदा ने लेखन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल की है. उन्होंने प्रसिद्ध संथाली फिल्मकार दशरथ हांसदा के योगदान को केंद्र में रखकर संथाली सिनेमा पर एक पुस्तक लिखी है
By RAJESH SINGH | May 28, 2025 1:06 AM
Jamshedpur News :
संताली सिनेमा से लंबे समय से जुड़े रमेश हांसदा ने लेखन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल की है. उन्होंने प्रसिद्ध संताली फिल्मकार दशरथ हांसदा के योगदान को केंद्र में रखकर संताली सिनेमा पर एक पुस्तक लिखी है, जिसका नाम है, संताली सिनेमा और दशरथ हांसदा एक अनकही कहानी (हिंदी), संताली सिनेमा आर दशरथ हांसदा हाक जियोंन काहनी (संताली ओल चिकी) और दशरथ हांसदा ए पिलर ऑफ संताली सिनेमा एन अनटोल्ड स्टोरी ( अंग्रेजी), यह पुस्तक तीन भाषाओं में प्रकाशित होने जा रही है. पुस्तक लगभग 100 पृष्ठों की है, जिसमें लेखक ने अपने वर्षों के अनुभव, शोध और संकलन के आधार पर संताली सिनेमा के विकास यात्रा को क्रमबद्ध रूप में प्रस्तुत किया है. पुस्तक में संताली सिनेमा के प्रारंभिक दौर, गंगाधर हेंब्रम की वीडियो फिल्म ‘सारथी नाचार’ से लेकर पहले सेल्युलाइड फिल्म ‘चांदो लिखोन’ तक का विवरण विस्तृत रूप में दिया गया है. पुस्तक में दशरथ हांसदा द्वारा निर्मित प्रमुख फिल्मों-सगुना एना सुहाग दुलड, सीता नाला रे सागुन सुपारी के निर्माण के साथ-साथ झारखंड के प्रमुख राजनेताओं रामदास सोरेन, हेमंत सोरेन, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास की सिनेमा क्षेत्र में भूमिका का भी उल्लेख किया गया है. खास बात यह है कि किस प्रकार इन नेताओं ने सिनेमा के माध्यम से जनसंपर्क और सामाजिक जागरुकता को बढ़ावा दिया, इसे भी पुस्तक में बारीकी से दर्शाया गया है. पुस्तक में दशरथ हांसदा की निजी जीवन यात्रा को भी छूते हुए उनके संघर्ष, सपनों और उपलब्धियों को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है