Jamshedpur news. झारखंड के आजमीन-ए-हज की उड़ान 16 मई से, बच्चों की यात्रा और पति-पत्नी के एक कमरे में रहने पर लगा प्रतिबंध

धातकीडीह मदरसा फैजुल उलूम कमेटी ने तय किये हज के ट्रेनिंग कैंप, 13 को कीताडीह में होगा आयोजित

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 10, 2025 8:04 PM
an image

Jamshedpur news.

हज यात्रा 2025 पर जानेवाले झारखंड समेत पूर्वी भारत के आजमीन-ए-हज की उड़ान 16 मई से शुरू होगी. झारखंड के आजमीन-ए-हज की उड़ान कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से होगी. जमशेदपुर-रांची समेत राज्य के अन्य जिलों के आजमीन-ए-हज की उड़ान किस तिथि को होगी, यह अभी नहीं हो पाया है. स्पाइस जेट झारखंड के यात्रियों को 16 मई से 29 मई तक यानी 14 दिन लगातार कोलकाता से सीधे जेद्दा लेकर जायेगा, जहां से सड़क मार्ग से यात्री मक्का-मदीना का सफर पूरा करेंगे. 44 दिन की यात्रा के दौरन हज करने के बाद हाजियों की वापसी 29 जून से आरंभ होगी. वापसी के क्रम में हाजी मदीना से उड़ान भरेंगे और कोलकाता हवाई अड्डे पर ही उतरेंगे. हज के मुख्य अनुष्ठान तीन जून से आठ जून तक किए जायेंगे. यह तीर्थयात्रा का सबसे महत्वपूर्ण चरण है, जहां लाखों मुसलमान अनुष्ठान करने के लिए मक्का में इकट्ठा होते हैं. हज पूरा करने के बाद तीर्थयात्री अपनी वापसी यात्रा शुरू करेंगे.

सऊदी अरब ने हज यात्रियों के लिए नियमों में कई बड़े बदलाव किये हैं. ये बदलाव इसी साल से लागू हो रहे हैं. मसलन अब हज पर जाने वाले यात्री अपने साथ बच्चों को नहीं ले जा पायेंगे. यात्रा को लेकर कई और नियमों में भी बदलाव किया गया है. पहली बार यात्रा करने वाले लोगों को पहले यात्रा कर चुके हज यात्रियों की तुलना में कुछ वरीयता दी गयी है. बताया जा रहा है कि नियमों में किये गये ये बदलाव भीड़ को कम करने के लिए किये जा रहे हैं.पति-पत्नी नहीं रह पायेंगे एक कमरे में

मदरसा फैजुल उलूम ने तय किये तरबियती कैंप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version