कोल्हान में RSS के विजयादशमी उत्सव में एक साथ दिखें पूर्व CM रघुवर दास और विधायक सरयू राय, देखें Pics

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोल्हान में विजयादशमी उत्सव मनाया. इस मौके पर जमशेदपुर में एक साथ दिखें पूर्व सीएम रघुवर दास और विधायक सरयू राय. वहीं, सरायकेला में स्वयंसेवकों ने एक सबल एवं संगठित समाज के लिए शक्ति संचय की जरूरत पर जोर दिया.

By Samir Ranjan | October 5, 2022 4:07 PM
an image

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी उत्सव में एक साथ दिखे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और विधायक सरयू राय. रघुवर सरकार में मंत्री रह चुके सरयू राय, रघुवर सरकार पर हमेशा निशाना साधते रहे हैं. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में सरयू राय ने पूर्व सीएम रघुवर दास को शिकस्त दी थी. इसके बाद से दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज है. इसी बीच बुधवार (05 अक्टूबर, 2022) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के मौके पर दोनों एक मंच के नीचे साथ दिखे. जमशेदपुर के एग्रिको मैदान में आरएसएस की ओर से आयोजित विजयादशमी उत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय समेत अन्य नेतागण उपस्थित थे.

इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर में शहर भ्रमण किया. इस मौके पर आरएसएस कार्यकर्ताओं का अनुशासन देखते ही बन रही थी. सफेद शर्ट, खाकी पैंट, सर में टोपी और हाथ में डंडा लिए शहर भ्रमण किया.

विजयादशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सरायकेला के स्वयंसेवकों ने विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया. स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित उत्सव में सबसे पहले स्वयंसेवकों ने बैंड के साथ नगर भ्रमण किया. इस मौके पर बौद्धिक कर्ता के रूप में जमशेदपुर के विभाग कार्यवाह किशोर प्रसाद और नगर संघचालक सत्यनारायण अग्रवाल उपस्थित रहे.विजयादशमी उत्सव के मौके पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए किशोर प्रसाद ने एक सबल एवं संगठित समाज के लिए शक्ति संचय की जरूरत पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने वर्तमान में संगठित हिन्दू समाज को ही सशक्त समाज का आधार बताया. हिन्दू समाज में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन का विधान रहा है. संघ भी इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए शस्त्र पूजन करता है. उन्होंने शस्त्र को शक्ति साकार रूप बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला. इस मौके पर अतिथियों का परिचय जिला बौद्धिक प्रमुख नारायण कुमार ने कराया. मंच संचालन गौर गोविंद साहा ने किया. कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक अभय अग्रवाल एवं प्रार्थना वाचन सुमित बारिक ने किया. कार्यक्रम में सरायकेला के स्वयंसेवकों के अलावा खरसावां, कुचाई, राजनगर एवं सीनी के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया. मौके पर नुनाराम मांझी, अशोक दास, दीपक पति, आलोक दास, राजा ज्योतिषी, बद्रीनाथ दारोगा, गोरांग मंडल, प्रभात, अभिषेक, विरेंद्र, रोशन, आकाश समेत अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version