टीसी कर्मचारी यूनियन से निष्कासित होने वाले रामाकांत तीसरे पदाधिकारी
Jamshedpur News :
क्या है आरोप
मामला वेज रिवीजन समझौते के दौरान का है. पांच अगस्त 2023 को टीसी कर्मचारी यूनियन ने अगले आदेश तक के लिए कैंटीन और पैंट्री का बहिष्कार का निर्णय लिया था. 12 अगस्त 2023 को यूनियन ने सामूहिक तौर पर कैंटीन और पैंट्री बहिष्कार खत्म करने का निर्णय लिया. रामाकांत करुवा पर आरोप लगा कि यूनियन की कार्यकारिणी समिति का सदस्य होते हुए भी यूनियन के सामूहिक निर्णय का विरोध करते हुए कैंटीन बहिष्कार को जारी रखा. यूनियन सदस्यों को भी यूनियन के निर्णय के विरोध में करने के लिए भड़काने का कार्य किया. यूनियन के व्हाट्सएप ग्रुप पर नौ जून 2024 व 13 दिसंबर 24 को यूनियन के पदाधिकारियों को अधिकृत एकाउंट से धमकी देने का भी आरोप लगा था.72 घंटे में मांगा गया था जवाब
15 फरवरी 2025 को यूनियन अध्यक्ष दीप्तेंदु चक्रवर्ती ने शो-कॉज कर सभी बिंदुओं पर 72 घंटे में जवाब मांगा था. उनसे पूछा गया था कि क्यों नहीं आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये. शो-कॉज मिलने पर रामाकांत करुवा ने 18 फरवरी को ईमेल के जरिये अपना जवाब दिया था, लेकिन यूनियन शो कॉज के जवाब से असहमत और असंतुष्ट रही और दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से यूनियन की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह