Jamshedpur news. बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ एक हजार लोगों को करायेगा निःशुल्क कांवर यात्रा
25 जुलाई को शिव भक्तों का जत्था जमशेदपुर से सुल्तानगंज के लिए रवाना होगा
By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 28, 2025 8:59 PM
Jamshedpur news.
सावन में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ द्वारा निःशुल्क कांवर यात्रा का आयोजन इस भी किया जायेगा. इसकी जानकारी शनिवार को साकची स्थित अग्रसेन भवन में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में उपस्थित संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को एक हजार शिव भक्तों का जत्था नि:शुल्क कांवर यात्रा में शामिल होकर जमशेदपुर से सुल्तानगंज रवाना होगा. कांवर यात्रा में सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, साकची और मानगो के शिवभक्त शामिल होंगे. इसके लिए एक जुलाई से पंजीयन आरंभ होगा. पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज में पंजीयन कर लोगों का सीट आरक्षित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस यात्रा में 18 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को पंजीयन किया जायेगा. सभी पंजीयन कराने वाले लोगों को फोटो और मोबाइल नंबर के साथ पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा. इस पहचान पत्र के आधार पर लोगों को सभी जगह प्रवेश मिलेगा. यात्रा में शामिल कांवरिया अपने जत्थे से ना बिछड़ें, इसलिए सभी कांवरियों का अपना ड्रेस कोड होगा, जिससे भारी भीड़ में भी जत्थे में शामिल कांवरियों की पहचान आसानी से हो जायेगी.
रास्ते में ठहराव की जगह मध्य प्रदेश के रीवा से पहुंचे कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे
विकास सिंह ने बताया कि रास्ते में पड़ने वाले सभी ठहराव को आरक्षित कर लिया गया है. प्रत्येक ठहराव में लोगों के मनोरंजन और थकान दूर करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके लिए मध्य प्रदेश के रीवा से कलाकारों को बुलाया गया है, जो बाबा बैद्यनाथ की कथा की जीवंत झांकी असरगंज स्थित बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के धांधी बिलारी भवन में दर्शाया जायेगा. बाबा को जल अर्पण करने के बाद सभी कांवरिया बस से बाबा बासुकीनाथ धाम जायेंगे. यात्रा पूरे आठ दिन की रहेगी. पंजीयन के लिए मानगो किशोर बर्मन – 8540986994 , सोनारी – कृष्णा सिंह – 7870910175, आशुतोष सिंह – 9334644378, कदमा – अरविंद महतो – 8210320937 से संपर्क कर सकते हैं. इस प्रेस वार्ता में राम अवदेश चौबे, अरविंद महतो, आशुतोष सिंह, अजय लोहार, छोटे लाल सिंह, सूरज नारायण, मनोज ओझा, संदीप शर्मा, रामचन्द्र प्रसाद, विकास गुप्ता, शिव साहू, पंकज गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है