जमशेदपुर. अरका जैन विश्वविद्यालय में आयोजित फुटसल लीग गुरुवार को संपन्न हो गया. लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान अरका जैन की टीम चैंपियन बनी. वहीं, भारत सेवा संघ, सोनारी उपविजेता रहा. संयुक्त तृतीय स्थान पर डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल और वीबीसीबी स्कूल की टीम रही. इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 10 स्कूल और 2 कॉलेज की टीम शामिल थी. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जमशेदपुर एफसी के टेक्निकल डायरेक्टर और हेड ऑफ यूथ एंड ग्रासरूट डेवलपमेंट, कुंदन चंद्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. मौके पर अरका जैन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमित श्रीवास्तव, संयुक्त रजिस्ट्रार जसबीर धंजल, स्टूडेंट डीन अंगद तिवारी, और स्पोर्ट्स चेयरपर्सन डॉ रूपा सरकार मौजूद थी. इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना तथा फुटसल जैसे खेल को बढ़ावा देना था.
संबंधित खबर
और खबरें